रायपुर। बड़का साव परिवार की बहू नेहा अमित केशरवानी को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसूईया उइके द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। नेहा केशरवानी को यह सम्मान कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर (छत्तीसगढ़) ने एमएसई- ईएम इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रदान किया गया।

इस बारे में परीजनों का कहना है कि खड़गेश्वर नाथ के आशीर्वाद से ही हमारी बहू नेहा अमित केशरवानी को यह सम्मान मिला है। आज हमारे ये हमारे कुल के स्व. विशंभर प्रसाद केशरवानी जी का ही आशीर्वाद है कि नरेंद्र केशरवानी और आभा केशरवानी के लाड़ले सुपूत्र अमित केशरवानी की धर्मपत्नी नेहा केशरवानी को यह सम्मान मिला।
ये पूरे केशरवानी परिवार के लिए गौरांवित करने वाला पल था, जब राज्यपाल अनुसूईया उइके ने नेहा अमित केशरवानी को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। ये पूरा कार्यक्रम पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में हुआ, इस दौरान पूरे केशरवानी परिवार ने बहू को जीवन में ऐसे ही तरक्की कर परिवार का नाम और रौशन करने का आशीर्वाद दिया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…