Jharkhand Panchayat Chunav : तीसरे और अंतिम चरण का मतगणना शुरू! अब जीत-हार पर टिकी नजरें
Jharkhand Panchayat Chunav : तीसरे और अंतिम चरण का मतगणना शुरू! अब जीत-हार पर टिकी नजरें

नेशनल डेस्क। झारखंड में पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के वोटों की गिनती आज सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है। तीसरे चरण में 19 जिलों के 70 प्रखंडों की 1047 पंचायतों और चौथे यानि आखिरी चरण में 23 जिलों के 72 प्रखंडों की 1299 पंचायतों में हुए चुनाव की वोटों की गिनती एक साथ हो रही है। बता दें आज होनेवाली मतगणना से कुल 62,847 उम्मीदवारों का भाग्य जुड़ा है।

झारखंड में 9 अप्रैल को चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई थी। चार चरणों में हुए चुनाव में पहले चरण की वोटिंग 14 मई को हुई। इसके मतों की गिनती 17 मई को हुई। दूसरे चरण का मतदान 19 मई को और इसके वोटों की गिनती 22 मई को हुई।

तीसरे चरण के लिए वोटिंग 24 मई और चौथे चरण की वोटिंग 27 मई को हुई। आखिरी के दोनों चरणों के वोटों की गिनती 31 मई को हो जायेगी। झारखंड में इस बार 24 जिलों के 264 प्रखंडों की 4345 पंचायतों के लिए ग्राम पंचायत के 53479 वार्ड सदस्य, 4345 ग्राम पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति के 5341 तथा जिला परिषद के 536 सदस्यों के लिए चुनाव हुए। राज्य के एक करोड़ 96 लाख 16 हजार 504 वोटरों में से 70 फीसदी वोटरों ने मतदान में भाग लिया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net