Heavy rain alert in these three districts of Chhattisgarh

नेशनल डेस्क। केरल में मानसून की दस्तक के साथ ही जम्मू-कश्मीर पर पश्चिम विक्षोभ का असर पुरे देशभर में कायम है। राजधानी दिल्ली एनसीआर में सोमवार शाम आंधी के साथ तेज वर्षा से फिर ठंडक घोल दी। उधर, दक्षिण पूर्व अरब सागर पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र केरल के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है। यह मानसून को रफ्तार देगा।

मौसम विभाग के अनुसार केरल ही नहीं देश के अन्य हिस्सों में मानसून समय से पहले पहुंच सकता है। केरल से इसका अगला पड़ाव कर्नाटक और पूर्वोत्तर का रहेगा, लेकिन अभी इसमें तीन से चार दिन का समय है। 10 जून तक मानसून महाराष्ट्र और 20 जून तक गुजरात पहुंच सकता है।

मानसून काल में अच्छी बारिश की संभावना

मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि इस साल देश में मानसून अच्छा रहने का अनुमान है। यह देश की अर्थव्यवस्था और खासतौर से किसानों के लिए राहत की खबर है। इससे महंगाई में भी राहत मिल सकती है। कृषि मंत्रालय ने रिकॉर्ड 31.50 करोड़ टन खाद्यान्न उत्पादन का पूर्वानुमान जारी किया है।

कल यहां हुई बारिश

  • पिछले 24 घंटों के दौरान देश के मौसम की बात करें तो स्काईमेट के अनुसार लक्षद्वीप, केरल, झारखंड और पूर्वोत्तर बिहार में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।
  • वहीं, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तेलंगाना, उत्तर तटीय ओडिशा और उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
  • आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वी एमपी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली एनसीआर, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा और असम के अलग-अलग हिस्सों में कहीं तेज तो कहीं हल्की छिटपुट बारिश हुई।

आज यहां वर्षा की संभावना

  • अगले 24 घंटों के दौरान लक्षद्वीप, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
  • राजस्थान में अगले 24 घंटों में टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां और झालावाड़ के आसपास के क्षेत्रों में बारिश और बिजली गिरने की आशंका।
  • मध्य प्रदेश के रीवा, चंबल, शहडोल, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, भोपाल और सीहोर में वर्षा की संभावना।
  • उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।
  • जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश की संभावना जताई है।
  • पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, उत्तर पूर्वी बिहार और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
  • झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा और कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर