बिलासपुर। रतनपुर थाना परिसर में रखें वाहनों में अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे इस आग की चपेट में परिसर में रखी कई गाड़ियां आ गयी। इस घटना में अब तक दर्जनों गाड़ियों के आगजनी का शिकार होने की जानकारी मिली है। आगजनी की सूचना मिलते ही बिलासपुर से पहुंची दमकल की गाड़ियां निकल गयी। फायर ब्रिगेड अब आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है।

बता दें कि बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना परिसर में अचानक लगी आग ने हड़कंप मचा दिया। ये आग वहां जप्त और अन्य प्रकरणों में खड़ी दो पहिया वाहनों में लगी थी। भीषण गर्मी के बीच लगी इस आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। जिसे रोकने के लिए पुलिसकर्मियों द्वारा पानी फेक कर प्रयास किया गया, लेकिन पुलिसकर्मियों का ये प्रयास असफल रहा। जिसके बाद धीरे धीरे ये आग परिसर में रखी गाड़ियों में फ़ैल गयी और इस आग ने बड़ी लपटों का रूप ले लिया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…