गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस को हीरो की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल गरियाबंद पुलिस ने 745 नग हीरे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी बाप बेटे हैं जिनके पास से लगभग 50 लाख रुपए का अवैध हीरा पुलिस ने जप्त किया है।

संबंधित विषय पर अधिक जानकारी देते हुए शोभा थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बड़ी मात्रा में हीरा लेकर ग्राहक की तलाश में उड़ीसा के लिए निकले हैं। जिसके पश्चात थाना प्रभारी ने अलग-अलग चेकपॉइंट्स पर नाकेबंदी कर मुखबीर के बताए हुलिए वाले और सभी वाहन की सघनता से जांच कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। चेकिंग के दौरान दोनों आरोपी स्कूटी में सवार होकर जा रहे थे और पुलिस को देखते ही हड़बड़ा कर भागने लगे जिसे पुलिस ने धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 745 नग हीरा मिला जिसका इनके पास कोई वैधानिक कागजात नहीं था अब गरियाबंद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध शोभा थाना प्रभार में धारा 389, 379, 34 और भादवि 4 (21) के तहत माइनिंग एक्ट में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से 745 नग हीरा अपराध को अंजाम देने में प्रयुक्त दो पहिया वाहन और मोबाइल को जप्त कर लिया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…