Vote

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद मंडी प्रांगण में आज से मतदान सामग्री का वितरण शुरू कर दिया गया है। वहीं प्रशासन ने बिंद्रा नवागढ़ के 9 संवेदनशील मतदान केंद्र में पोलिंग पार्टियों को प्राथमिकता से रवाना करना शुरू के दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार मतदान 17 नवम्बर शुक्रवार को होगा। वहीं निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लगभाग 9 मतदान केन्द्रों में मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।

बता दें कि जिले में दो विधानसभा राजिम और बिंद्रानवागढ़ हैं। दोनों विधानसभा मिलाकर जिले में कुल 573 मतदान केंद्र हैं। वहीं मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद जिले में कुल 4 लाख 54 हजार 559 मतदाता हैं। इसमें पुनरीक्षण के बाद 15 हजार 739 मतदाताओं की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही ईपी अनुपात में 2.3 प्रतिशत की भी वृद्धि हुई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर