
जम्मू/कश्मीर : जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार मुठभेड़ हुआ है। इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी है। उन्होंने बताया कि मरने वालों में एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल है। फिलहाल, कार्रवाई जारी है।

पुलिस ने कुपवाड़ा के चतारस कंडी इलाके में मुठभेड़ की जानकारी दी थी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कश्मीर IGP विजय कुमार ने बताया कि LeT के दो आतंकियों को मार गिराया है। उन्होंने बताया कि इनमें एक पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल भी शामिल है। इलाके में सेना और पुलिस का तलाशी अभियान जारी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…