मुंबई। मशहूर फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा की नई फिल्म ‘सिंडिकेट’ की के अनाउंस होने के बाद ही उन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दरअसल आज मुंबई के अंधेरी कोर्ट ने राम गोपाल वर्मा को चेक बाउंस मामले में 3 महीने की सजा सुना दी।

अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट 7 साल से इस मामले की सुनवाई कर रहा था। डायरेक्टर सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं थे, जिसके कारण अदालत ने उनकी गिरफ्तारी के लिए गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया।

वारंट जारी होने के बाद से ही राम गोपाल वर्मा के फैंस चिंतित हैं। वो उनके बारे में सोच कर परेशान हो रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि अगर वो जेल चले गए तो उनकी मूवी सिंडिकेट का क्या होगा?