स्टार क्रिकेटर मिताली राज ने लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
स्टार क्रिकेटर मिताली राज ने लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

Sports Desk : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर और वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। मिताली राज ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए 23 वर्षों तक क्रिकेट खेला और महिला क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। मिताली ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी करते हुए इस बात की घोषणा की। मिताली ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए बीसीसीआई और अपने सभी फैंस का आभार जताया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर