
रायपुर। केंद्र सरकार द्वारा धान के एमएसपी में ₹100 की बढ़ोतरी करने के बाद से प्रदेश के राजनेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी एक ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया को व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री द्वारा किए गए ट्वीट में उन्होंने कहा है कि धान के समर्थन मूल्य में ₹100 की बढ़ोतरी हुई है। हम किसानों को कई फसलों के लिए 9000 प्रति एकड़ की इनपुट सब्सिडी देते हैं। इस राशि को मिलाकर अब छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रति क्विंटल धान का 2640 रुपए मिलेगा। लेकिन समर्थन मूल्य में हुई बढ़ोतरी बहुत कम है केंद्र सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने की वादा किया था। लेकिन समर्थन मूल्य में सिर्फ ₹100 की बढ़ोतरी हुई। डीजल बीज दवा खाद की कीमतें बढ़ने से कृषि का लागत मूल्य बहुत बढ़ गया है समर्थन मूल्य में कम से कम ₹200 बढ़ाने चाहिए।
वहीं मुख्यमंत्री ने एमएसपी की बढ़ोत्तरी पर फेसबुक पर भी पोस्ट किया था। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर संभावना जताई कि अगले साल तक छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रोत्साहन राशि मिलाकर 2800 रुपए प्रति क्विंटल तक प्राप्त हो सकता है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…