Sports Desk : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पांच टी20 मैचों का श्रृंखला आज शुरू हो गई है। मुकाबले के पहले टॉस में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है। आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले T20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा है। इस सीरीज में कुल 5 मुकाबले होने हैं जिनमें भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमें अपनी शक्ति प्रदर्शन करने के प्रयास में रहेंगी।

ऋषभ पंत के हाथों में भारत की कमान

आज के मुकाबले में भारत ने भारतीय टीम की कप्तानी ऋषभ पंत के हाथों में सौंपी गई है। बता दें कि इस पूरी श्रृंखला के लिए पहले केएल राहुल को भारतीय टीम का कप्तान चुना गया था। लेकिन किसी कारण से से वे न सिर्फ कप्तानी बल्कि सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। जिसके बाद अब टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में सौंपी गई है।

ये हैं प्लेयिंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन)

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कगीसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे

भारत (प्लेइंग इलेवन)

ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान (भारत ने प्लेइंग इलेवन में आवेश खान को जगह दी है।)

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप