नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियान और शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर घोर नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर से तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया है। तीनों ही नक्सलियों ने गुरुवार को नारायणपुर पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के सामने सरेंडर किया।

सरेंडर करने वाले नक्सलियों में रमेश मोहन दा उर्फ गुड्डू जोकि नारायणपुर के जाटलूर एलओएस में सदस्य था। राजेश कुमार मोहन दा उर्फ राजू जो बीजापुर संगम सदस्य और जन मिलिशिया का सदस्य रहा है के साथ साधु पल्लो उर्फ महेश ने जोकि वर्ष 2018 से जन मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय था शामिल है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर