दुर्ग। प्रदेश के दुर्ग जिले में स्थित चंदूलाल चंद्राकर समिति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में आगामी 13 जून से बाह्य रोगी विभाग ओपीडी प्रारंभ होने जा रही है। जिसमें मेडिसीन, अस्थिरोग, स्त्रीरोग, शिशुरोग, नेत्ररोग, नाक, कान, गला रोगों के कुशल व वरिष्ठ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।

इस सुविधा के प्रारम्भ होने से प्रदेश में संचालित अन्य चिकित्सा महाविद्यालयों की तरह ही अंचल के रोगियों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल पाएगा। महाविद्यालय में शेष विशेषज्ञों के पद ग्रहण करते ही ओपीडी को प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिसके बाद विशेषज्ञों एवं अन्य सुविधा उपलब्ध हो जाने पर क्रम बद्ध अंतःरोगी की सुविधा भी प्रारंभ कर दी जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर