500 अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम राहुल को रेस्क्यू करने कर रही है लगातार काम, सबका एक ही मिशन सकुशल बाहर निकल आए राहुल
500 अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम राहुल को रेस्क्यू करने कर रही है लगातार काम, सबका एक ही मिशन सकुशल बाहर निकल आए राहुल

टीआरपी डेस्क। जांजगीर में 26 घंटे से राहुल साहू का रेस्क्यू लगातार जारी है। राहुल की जिंदगी बचाने में पूरी सरकार और जिला प्रशासन लगा हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। राहुल को बचाने के लिए हरसंभव उपाय कर रहा है।

राहुल की जिंदगी बचाने के लिए कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला और एसपी विजय अग्रवाल के साथ 4 IAS, 2 IPS, 1 ASP, 2 डिप्टी कलेक्टर, 5 तहसीलदार, 4 DSP और 8 इंस्पेक्टर इस मिशन में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरी रात अधिकारियों की टीम मौके पर ही डटी रही। कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला और एसपी विजय अग्रवाल पूरी रात रेस्क्यू टीम को लीड करते रहे। बता दें कि राहुल की जिंदगी बचाने केलिए छत्तीसगढ़ में ये सबसे बड़ा आपरेशन चल रहा है।

जांजगीर समेत रायगढ़, दुर्ग, बिलासपुर से भी बचाव दल जी जान से लगा हुआ है। साथ ही पुलिस के करीब 120 जवान बचाव कार्य में लगे हुए हैं । इसके अलावा 32 एनडीआरएफ, 15 एसडीआरएफ और सेना के जवान दिन रात एक किये हुए हैं। 500 अधिकारियों/कर्मचारियों की फ़ौज 10 साल के बच्चे को बचाने काम कर रही है। बचाव कार्य से संबंधित सूचनाओ के सतत संप्रेषण के लिए जनसंपर्क विभाग के दो अधिकारी टीम सहित इसी के साथ

राहुल को सकुशल निकलने के लिए 4 पोकलेन, 6 जेसीबी, 3 फायर ब्रिगेड, हाइड्रा, स्टोन ब्रेकर, 10 ट्रैक्टर, होरिजेंटल ट्रंक मेकर जैसी मशीनों से काम लिया जा रहा है। सभी के मन में एक ही कामना है कि किसी भी तरह राहुल सुरक्षित बोरवेल के गढ्ढे से बाहर निकल आए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर