खैरागढ़। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खैरागढ़ स्थित इंदिरा गांधी कला संगीत विश्वविद्यालय में 10 दिनों का विशेष योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष योग शिविर में आधुनिक जीवन शैली के कारण उत्पन्न शारीरिक व्याधियों के उपाय बताए जाएंगे। इसके अलावा व्याधियों से ग्रसित लोगों का योग संबंधित उपचार भी किया जाएगा।

इस संबंध में विश्वविद्यालय के योग केंद्र के अनुदेशक डॉ अजय पांडे ने बताया कि कुलपति के निर्देशन में इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को यादगार बनाने का प्रयास विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है। जिसे भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत मनाया जाएगा। निर्धारित प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए 10 जून से योग दिवस पर केंद्रित विशेष योग कक्षाएं लगाई जाएंगी और विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांवों में भी योग दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए 10 विद्यार्थियों को योग के विशेष प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं। यह विद्यार्थी गोद लिए गए गांवों में योग प्रशिक्षण शिविर को संचालित करेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर