मई माह में कम रही खुदरा महंगाई की दर, घटकर हुई 7.04 प्रतिशत

टीआरपी डेस्क। वर्तमान में महंगाई देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बीच थोड़ी राहत की खबर यह है कि मई के माह में महंगाई में थोड़ी कमी आई है। खाद्य सामान सस्ता होने से खुदरा महंगाई दर मई महीने में घटकर 7.04 प्रतिशत पर आ गई। जबकि यही दर अप्रैल माह में 7.79 फीसदी थी।

हालांकि 7 फीसदी खुदरा महंगाई दर होने के बाद भी महंगाई की दर आम जनता की जेबों पर भारी पड़ रही है। आरबीआई के समाने यह महंगाई दर अभी भी बड़ी चुनौती बनी हुई है। वर्तमान में महंगाई की दर आरबीआई के अनुमान से ज्यादा है। मगर इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि यह दर अप्रैल के मुकाबले कम है।

खुदरा महंगाई कम होने की वजह पेट्रोल-डीजल के दामों में आई कटौती को माना जा रहा है। हाल ही में केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 8 और 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। इसके बाद कई राज्य सरकारों ने भी VAT कम किया था। इसके चलते ट्रांसपोर्टेशन की लागत कम हुई और इसका सीधा असर खुदरा महंगाई में गिरावट के रूप में देखने को मिला।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर