
टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हिरासत में ले लिया गया है। उन्हें ईडी दफ्तर के बाहर पुलिस ने हिरासत में लिया है। ऐसी खबर आ रही है कि राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में ED ऑफिस चल रही पूछताछ जारी है।

बता दें कि राहुल के साथ पैदल मार्च करके कांग्रेस मुख्यालय से निकले कांग्रेस नेताओं को एक किमी पहले रोक लिया गया तो वह सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। पुलिस ने धरना दे रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, विकास उपाध्याय समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को हिरासत में लिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हेराल्ड मामले में ED में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ के दौरान एक उप निदेशक, एक संयुक्त निदेशक द्वारा एक सहायक निदेशक स्तर के अधिकारी मौजूद हैं। धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 50 के तहत राहुल गांधी का बयान दर्ज किया जा रहा है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…