सुकमा/दंतेवाड़ा: टेकेलगुड़ा, बुरकापाल और मीनपा जैसी बड़ी बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल 2 लाख की इनामी नक्सली ने आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सली पिछले 12 सालों से नक्सल गतिविधियों में सक्रिय थी। जो बुरकपाल, टेकेलगुड़ा और मीनपा में हुए पुलिस पर हमले जिसमें 61 जवान शहीद हुए थे में भी शामिल थी। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार महिला नक्सली टेकेलगुड़ा मामले में काफी सारी जानकारियां दे सकती है। इसलिए एनआईए की टीम शीघ्र ही उससे पूछताछ कर करेगी और टेकेलगुड़ा मामले में शामिल सारे नक्सलियों के नाम के साथ मामले के तार कहां कहां से जुड़े हैं इस बारे में जानकारी लेगी।

वर्तमान में यह महिला नक्सली नक्सलियों के मिलिट्री प्लाटून नंबर 4 की सदस्य के रूप में और मेडिकल टीम में कोटा एरिया कमेटी में सक्रिय थी। बहरहाल छत्तीसगढ में नक्सली लगातार हथियार छोड़ रहे हैं। इससे पहले दंतेवाड़ा में नक्सली ने एसपी और सुरक्षा बलों के समक्ष आज ही आत्मसमर्पण किया था। आत्मसमर्पण करने वाला नक्सली भी 1 लाख का इनामी नक्सली था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर