जांजगीर : 72 घंटे से बोरवेल में फंसे राहुल के संबंध में एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। मौके पर मौजूद अधिकारियों की मानें तो राहुल की तबीयत पहले से बिगड़ने लगी है और इसके साथ ही बोरवेल के जलस्तर में भी लगातार इजाफा हो रहा है। जिसे कम करने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। इसके तहत क्षेत्र के दो स्टॉप डैम के गेट खोले गए हैं। जिससे बोरवेल का जलस्तर कम बना रहे। इसके साथ ही कोटवार के द्वारा कचन्दा और करवाडीह गांव में मुनादी करवाई गई है कि गांव के सभी बोर 24 घंटे लगातार चालू रखे जाएंगे। जिससे जलस्तर कम बना रहे और राहुल को जल स्तर से कोई खतरा न हो।

बता दें पिछले 72 घंटे से अधिक समय से राहुल बोरवेल के अंदर 60 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है। जिसे बाहर निकालने के लिए सभी प्रयास अभी तक फेल होते नजर आए हैं। जिसके बाद अभी फिर से एक बार रोबोट का प्रयोग करके उसे निकालने के प्रयास जारी है। इसके साथ ही जिस टनल की खुदाई जारी थी, उसकी खुदाई 2 फीट और बची है। जिसे पूरा करने में बचाव दल को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आज सुबह 5:00 बजे राहुल को फ्रूटी और दो केले दिए गए थे। जिसे खाने के बाद उसने अच्छा रिस्पांस दिया था। लेकिन अभी फिलहाल उसका रिस्पांस देना कम हुआ है। जो बचाव टीम के लिए एक चिंता का विषय बन कर सामने आ रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर