जगदलपुर। बस्तर में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के युवा 15 जून से अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं। ये सभी युवा बस्तर में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर यह आंदोलन करने वाले हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आंदोलन करने वाले संगठन के संयोजक साकेत शुक्ला ने बताया कि युवाओ द्वारा बड़ी संख्या में जगदलपुर रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया जाएगा और यात्री 3 ट्रेनों के अलावा अन्य सभी मालवाहक ट्रेनों को रोका जाएगा।
बता दें कि ये सभी युवा बीते कुछ महीनों से डीआरएम से मुलाकात और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन अब तक इनकी मांग पूरी नहीं हो पाई है। जिसके बाद अब इन युवाओं ने रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बैलाडीला से लौह अयस्क लेकर विशाखापट्टनम की ओर दर्जनों की संख्या में ट्रेनें जाती हैं। युवाओं द्वारा किए जा रहे इस रेल रोको आंदोलन के कारण रेल विभाग को करोड़ों का नुकसान हो सकता है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…