रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज निवेशक न्याय कार्यक्रम में चिटफंड ठगी का शिकार हुए निवेशकों को उनके निवेश का पैसा ट्रांसफर किया गया। दरअसल छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों की ठगी का शिकार हुए निवेशकों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश जारी किए थे। इसके बाद से राज्य स्तर से लेकर जिला प्रशासन द्वारा ऐसी अनियमित वित्तीय कंपनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और निवेशकों को उनकी मेहनत की कमाई लौटायी जा रही है।

इसे भी पढ़ें- चिटफंड कंपनी ‘मिलियन माइन्स’ के निवेशकों को लौटायी गई 2.15 करोड़ रुपए की राशि, सीएम ने की सराहना

इस दौरान गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष, संसदीय सचिव , विधायक बृजमोहन अग्रवाल, विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, विधायक प्रमोद शर्मा, रायपुर नगर पालिक निगम के महापौर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे।

वितरित की गयी 4 करोड़ 14 लाख की राशि

दरअसल कार्यक्रम में देवयानी चिटफंड कंपनी द्वारा ठगी का शिकार हुए निवेशकों को राशि वितरित गयी। देवयानी चिटफंड कंपनी की कुर्क की गयी सम्पत्तियों से वसूले गए रकम 4 करोड़ 14 लाख की रकम का वितरण किया गया। देवयानी चीट फंड में निवेश करने वाले लगभग 9886 लोगो में इस राशि का वितरण किया गया। बता दे कि प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों में देवयानी चीट फण्ड में करीब 19 करोड़ 98 लाख की राशि निवेशित की गयी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर