कांग्रेस ने किया ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन, सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

रायपुर : आज प्रदेश में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा जांच एजेंसियो के माध्यम से कांग्रेस नेतृत्व को अपमानित किये जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस मुख्यालय की घटित घटना के विरोध मे रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर पर राजधानी रायपुर के 12 स्थानो पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन मे कांग्रेस के वक्ता केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर बरसे साथ ही केंद्र सरकार के विरोध मे जमकर नारे लगाये गये। प्रदरेशन के दौरैन कांग्रेसजन काली पट्टी लगाए हाथों में राहुल गांधी के समर्थन मे तख्ति व बोर्ड लिए हुए थे। धरना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

कांग्रेस का आरोप है कि “मोदी सरकार द्वारा प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई, आयकर विभाग सहित कई संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी के तहत सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ गलत कार्रवाई मोदी सरकार के द्वारा की जा रही है। इसके विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ता मोदी सरकार द्वारा शांतिपूर्वक न्याय की मांग कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस मुख्यालय में घुसकर बल प्रयोग करते हुए का गई क्रूरता के साथ बेरहमी से पिटाई की गई थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर