ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखना पड़ा भारी
ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखना पड़ा भारी

रायगढ़। जिले में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए ओवर स्पीड, सिग्नल जम्प, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के अलावा शराब पीकर गाड़ी ड्राइव करने वाले 122 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस निरस्तीकरण करने की कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में अन्य जिलों व राज्यों के भी बने लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।

दुर्घटनाओं को रोकने चलाया गया अभियान

रायगढ़ जिले में बढ़ती हुई सड़क दुर्घनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत उन्होंने ट्रैफिक एडिशनल एसपी महेश्वर नाग को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद एडिशनल एसपी महेश्वर नाग व उनकी टीम ने ट्रैफिक नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को चिन्हित करना शुरू किया। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 122 वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस ने चिन्हित किया। इनमे रायगढ़ के अतिरिक्त अन्य जिलों व राज्य के भी लाइसेंस धारक हैं।

जिलों के RTO को भेजे प्रस्ताव

रायगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने रायगढ़ जिले के परिवहन अधिकारी को 43 प्रकरण, छतीसगढ़ के अन्य जिलों के परिवहन अधिकारियो को 33 प्रकरण व दिगर राज्यों के परिवहन अधिकारियों को 46 प्रकरण लाइसेंस निरस्तीकरण के भेजे हैं। ये सभी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने में शामिल थे।

ओवर स्पीड के प्रकरण ज्यादा

इनमें 120 प्रकरण ओवर स्पीड व लापरवाही पूर्वक वाहन चालन करने वाले व दो शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालक के प्रकरण लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए भेजे गए हैं। एडिशनल एसपी ट्रैफिक महेश्वर नाग ने बताया कि रायगढ़ ट्रैफिक पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net