छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत बड़े नेता हुए गिरफ्तार

रायपुर। आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ईडी से पूछताछ के मामले में देश भर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिल्ली पहुंचे। इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत दिग्गज नेताओं ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दफ्तर से जंतर मंतर जाने के लिए निकले थे जहां रास्ते में दिल्ली पुलिस ने सिंहदेव समेत कांग्रेसी नेताओं को गिरफ्तार कर वसंत कुंज पुलिस थाने ले जाया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर