पटना। अपने उटपटांग बयानों से चर्चा में रहने वाले बिहार के बाहुबली और मोकामा विधायक अनंत सिंह को पटना के एमपी एमएलए कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत ने अनंत सिंह के पैतृक आवास के केयरटेकर को भी 10 साल कारावास की सजा सुनाई है।

दरअसल पटना पुलिस ने सूचना के आधार पर अनंत सिंह के पैतृक आवास में 16 अगस्त 2019 को छापेमारी कर प्रतिबंधित हथियार एके-47 के साथ 33 जिंदा कारतूस और दो ग्रेनेड बरामद किए थे। जिसके बाद से अनंत सिंह फरार चल रहे थे। पटना पुलिस ने फरार चल रहे अनंत सिंह की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। इसके बाद विवादित विधायक अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

ये भी पढ़ें – कोल इंडिया ने निकाली 1050 पदों पर भर्तियां, गेट परीक्षा के माध्यम से होगी भर्ती

बता दे कि इस फैसले से अनंत सिंह की विधायकी खतरे में आ सकती है। क्योंकि यदि किसी विधायक को दो साल से अधिक की सजा मिलती है तो उनकी विधानसभा सदस्यता ख़त्म कर दी जाती है। बहरहाल उनके वकील सुशील कुमार ने कहा है कि वह सजा के फैसले को पटना हाईकोर्ट में चुनौती देंगे और सजा के खिलाफ अपील दायर करेंगे

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर