नई दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 और 24 जून को चीन द्वारा आयोजित 14 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने जा रहे हैं। इसमें वे 24 जून को अतिथि देशों के साथ वैश्विक विकास पर एक उच्च स्तरीय वार्ता में भी शामिल होंगे। बता दें कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया है। जिसे स्वीकारते हुए प्रधानमंत्री 23 और 24 जून को वर्चुअल रूप से इस बैठक में शामिल होंगे।

विदेश मंत्रालय से मिली मिली जानकारी के अनुसार शिखर सम्मेलन में इंट्रा-ब्रिक्स सहयोग के संबंध में कई विषयों पर चर्चा होने की संभावना है। जिनमें आतंकवाद, व्यापार, स्वास्थ्य, पारंपरिक चिकित्सा, पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं नवाचार, कृषि, तकनीकी और व्यवसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण जैसे मामले शामिल हो सकते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर