
नेशनल डेस्क। कोरोना के केसों में आज भी उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में कोविड के 13 हजार से ज्यादा नए मामले देखने को मिले हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोविड की वजह से 38 लोगों ने जान भी गंवाई है। फिलहाल भारत में कोविड के 83 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज मौजूद हैं।

कोविड की वजह से पिछले 24 घंटे में 38 मरीजों की मौत हुई है। देश में अबतक कोविड की वजह से 5,24,941 मौतें हो चुकी हैं। वहीं देश में कोविड से ठीक होने वाली दर 98.6 फीसदी है।
बीते 24 घंटे में 10,972 मरीजों ने कोविड को हराया है। फिलहाल देश में कोविड के 83,990 एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में 2,303 एक्टिव केस बढ़ गए हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…