
इंदौर। भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में पदस्थ टीआई हाकम सिंह ने खुद को गोली मार ली, घटना में टीआई की मौके पर ही मौत हो गई। टीआई हाकम सिंह ने शहर के रीगल चौराहे पर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में खुद को गोली मारी। बताया जा रहा है कि पहले टीआई ने महिला एएसआई को गोली मारी, फिर खुद को गोली मार ली। मृतक टीआई हाकम सिंह पहले इंदौर के खुडैल में पदस्थ रहे। इसके बाद वे खरगोन के महेश्वर और भीकनगांव में भी टीआई रहे हैं।


घटना इंदौर के रीगल चौराहे पर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम की है। मृतक की पहचान टीआई हाकम सिंह पवार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वे यहां एक महिला एएसआई रंजना खेड़े से मिलने पहुंचे थे। इंस्पेक्टर हाकम सिंह पंवार और महिला पुलिसकर्मी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद के बाद इंस्पेक्टर ने पहले महिला पुलिसकर्मी पर गोली चलाई और फिर खुद को भी शूट कर लिया।

मौके पर एफएसएल व अन्य टीमें पहुंच गई हैं। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र भी पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। बताया जा रहा है कि महिला आरक्षक ने उनका लंबे समय से विवाद चल रहा था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…