शेयर बाजार अपडेटः इस हफ्ते 5 दिनों में हुई अच्छी रिकवरी, निवेशकों हुआ 5.44 लाख करोड़ का फायदा
शेयर बाजार अपडेटः इस हफ्ते 5 दिनों में हुई अच्छी रिकवरी, निवेशकों हुआ 5.44 लाख करोड़ का फायदा

टीआरपी डेस्क। इस हफ्ते शेयर बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। सप्ताह भर में सेंसेक्स और निफ्टी में 2.50 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला। जिसकी वजह से निवेशकों को हुए नुकसान की हल्की भरपाई देखने मिली। इस सप्ताह बाजार निवेशकों की झोली में 5.44 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 462.26 अंकों की तेजी के साथ 52,727.98 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 142.60 अंकों की तेजी के साथ 15,699.25 अंकों पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में आया 1300 से ज्यादा अंकों का उछाल 

इस पूरे सप्ताह में सेंसेक्स में 1300 से ज्यादा अंकों का उछाल देखने को मिला। जब 17 जून को सेंसेक्स बंद हुआ था तो 51,360.42 अंकों पर था। आज बाजार बंद होने के बाद 52,727.98 अंकों पर आ गया। याने सेंसेक्स में 2.66 फीसदी यानी 1,367.56 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार इस सप्ताह बीच में एक दिन बाजार में 900 से ज्यादा अंकों की गिरावट भी देखने को मिली थी।

इस सप्ताह कैसा रहा बाजार

तारीख  सेंसेक्स हुआ बंद  (अंकों में) 
24 जून    52,727.98
23 जून    52,265.72
22 जून    51,822.53
21 जून    52,532.07
20 जून    51,597.84


निफ्टी में भी आया उछाल 

निफ्टी में इस सप्ताह में 2.65 फीसदी की तेजी देखने को मिली। आंकड़ों के अनुसार 17 जून को निफ्टी 15,293.50 अंकों पर बंद हुई थी, जबकि आज निफ्टी 15,699.25 अंकों पर बंद हुई। इस दौरान निफ्टी में 405.75 अंकों के इजाफे के साथ बंद हुई थी।

निफ्टी का सप्ताह भर में प्रदर्शन 

तारीख  निफ्टी हुआ बंद  (अंकों में)
24 जून    15,619.45
23 जून    15,367.50
22 जून    15,385.95
21 जून    15,419.85
20 जून    15,191.10 


निवेशकों को हुआ फायदा 

इस सप्ताह शेयर बाजार निवेशकों को काफी फायदा हुआ है। आज बीएसई का मार्केट कैप 2,42,22,259.45 करोड़ रुपये पर पहुंचा, जबकि 17 जून को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई का आंकड़ा 2,36,77,816.08 करोड़ रुपये पर था। इसका मतलब है कि इस सप्ताह बीएसई का मार्केट कैप 5,44,443.37 करोड़ रुपये तक बढ़ गया।

पूरे सप्ताह ऐसे बढ़ा मार्केट कैप 

तारीख  बीएसई का मार्केट कैप (करोड़ रुपये में) 
24 जून    2,42,22,259.45
23 जून    2,39,60,532.25
22 जून    2,37,20,926.00
21 जून    2,40,63,930.50
20 जून    2,34,86,923.67

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर