टीआरपी डेस्क। ऑनलाइन ट्रेन टिकट लेने वालों के लिए एक अहम खबर है। अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो जान लें कि टिकट बुक करने के नियमों में बदलाव आ गया है। अगर आपने इन नियमों का पालन नहीं किया तो हो सकता है कि आप ऑनलाइन टिकट बुक न कर पाएं।

दरअसल, अब आपको इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन की साइट से ऑनलाइन टिकट खरीदने से पहले मोबाइल नंबर और ईमेल का वेरीफिकेशन कराना होगा, इसके बाद ही आप टिकट बुक कर सकते हैं। बता दें कि यह नियम उनके लिए है जिन्होंने काफी लंबे समय से ऑनलाइन बुकिंग नहीं की है। हालांकि नियमित टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को इस प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा।

क्यों बनाया गया यह नियम?

दरअसल, कोरोना काल में जब ट्रेनों का संचालन बंद हुआ था उसके बाद कई लोगों के नंबर और आईडी में बदलाव भी हुआ। ऐसे में जिन लोगों ने लंबे समय से टिकट बुक नहीं किया खासकर उन लोगों को ध्यान में रख कर ये नियम आया है। IRCTC के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण की पहली व दूसरी लहर व उसके पूर्व से पोर्टल पर जो अकाउंट निष्क्रिय थे उसे सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है>

जानिए कैसे होगा वेरिफिकेशन?

  • जब आप आइआरसीटीसी पोर्टल पर लॉगइन करेंगे तो वेरीफिकेशन विंडो खुलती है।
  • इस पर पहले से रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर डालें।
  • अब बाई तरफ एडिट व दाई तरफ वेरिफिकेशन का विकल्प होता है।
  • एडिट विकल्प को चुन कर आप अपना मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस चेंज कर सकते हैं।
  • वेरिफिकेशन का ऑप्शन चुनने पर आपके नंबर पर एक OTP आएगा।
  • ओटीपी डालने पर आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाता है।
  • इसी तरह ईमेल के लिए भी वेरिफिकेशन करना होगा।
  • ईमेल पर मिले ओटीपी के माध्यम से इसे वेरीफाई किया जाता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर