कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी तिर्की की हुई जीत
कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी तिर्की की हुई जीत

रांची। झारखण्ड के मांडर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की 23,517 वोट से विजयी हुई हैं। इन्हें 95,062 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहीं बीजेपी की गंगोत्री कुजूर को 71,545 वोट मिले हैं। शिल्पी ने कहा कि वे सड़क व पानी समेत अन्य समस्याएं दूर करेंगी।

उधर सीएम हेमंत सोरेन ने गठबंधन की युवा प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की को विजयी होने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि धनबल, झूठ, छल, अहंकार और शोषण की राजनीति को मांडर की जनता ने चारों खाने चित कर दिया। झारखंड सरकार गरीब, शोषित और वंचित समाज के लिए नौकरी, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा से जुड़ी कई कल्याणकारी योजनाएं लेकर आयी है। इन योजनाओं का आप जितना लाभ लेंगे उतना समाज आगे बढ़ेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गरीब युवाओं को प्रतियाेगिता परीक्षा की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता के लिए हम जल्द योजना लेकर आ रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net