TRP DESK : विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर उनके साथ शरद पवार, राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव मल्लिकार्जुन खड़के समेत विपक्ष के कई बड़े नेता उपस्थित रहे। बता दें कि विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नाम आने के बाद हाल ही में यशवंत सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।

हालाँकि राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए के पास संख्या ऐसे तो बहुत कम है लेकिन इसी बीच विपक्षी नेताओं ने दावा करते हुए कहा कि उनके उम्मीदवार को कम नहीं आँका जाना चाहिए। बता दें, एनडीए का पलड़ा शुरुआत से भारी दिख रहा है। वोट की संख्या पर नज़र डालें तो एनडीए के पास कुल मिलाकर 5.26 लाख वोट हैं जो कुल वोटों का लगभग 49 फीसदी है।

ज्ञात हो एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू ने बीते दिनों 24 जून को अपना नामांकन दाखिल किया था। जहां उनके साथ प्रस्तावक के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा नेता जेपी नड्डा और अमित शाह सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर