रायपुर। एक्सिस बैंक में 16 करोड़ 40 लाख रुपए के फर्जीवाड़े के मामले में अब पुलिस को धीरे-धीरे कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने लगी है। जिससे इस घोटाले की पोल परत दर परत खुलने लगी है। एक ओर जहां पुलिस ने मामले से जुड़े चार और आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं इस मामले में अब रायपुर के एक एनजीओ का नाम भी सामने आया है।

ये भी पढ़ें – मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, बोले “आप उनके खिलाफ बोलना बंद कर दें कोई केस दर्ज नहीं होगा”

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फर्जीवाड़े में एनजीओ को शामिल करने के लिए घोटाले की एक बड़ी रकम देने का लालच दिया गया था। जिसके बाद एनजीओ के खाते में करोड़ों रुपए ट्रांसफर किए गए थे। पुलिस ने एनजीओ की महिला संचालिका को नोटिस जारी कर दिया है और एनजीओ से 11 लाख रु जब्ती के साथ-साथ उनके खातों में जमा 20 लाख रूपए फ्रीज करा दिए हैं।

बता दें कि आरोपियों से अब तक 2 करोड़ 51 लाख रु से ज़्यादा की राशि जप्त की जा चुकी है। और रायपुर के दो बैंक मैनेजरों समेत 5 आरोपियों की पुलिस रिमांड खत्म होने पर उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर