प्रदेश के 14 जिलों में अभी कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं

नेशनल डेस्क। भारत में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा। देशभऱ में COVID-19 केसों में 29.7 फीसदी उछाल देखने को मिला। पिछले 24 घंटे में 18,819 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके साथ ही देश में 104,555 लोग कोरोना वायरस से ग्रस्त हैं।

वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 39 लोगों की मौत हुई है, कोरोना वायरस से देश में अब तक कुल 525,116 मौतें हो चुकी हैं। इस बीच अच्छी खबर यह है की 42,822,493 लोग इस वायरस से ठीक भी हुए हैं, पिछले 24 घंटे में सही होने वाला का आंकड़ा 13, 827 रहा है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 14,17,217 कोरोना वैक्सीन दी गई है। अब देश में 1,97,61,91,554 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। साथ ही बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को चेतावनी दी है कि सीओवीआईडी ​​-19 महामारी बदल रही है, लेकिन ये खत्म नहीं हुई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर