रायपुर। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंचे हैं केंद्रीय राज्य मंत्री यहां रावतपुरा यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए हैं। रायपुर प्रवास पर आए प्रहलाद पटेल ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की।

ये भी पढ़ें – उदयपुर हत्याकांड की जाँच अब NIA के हाथ में, कोर्ट ने दी मंज़ूरी

इस दौरान उन्होंने उदयपुर और सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई टिप्पणी पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने उस मामले को लेकर जिस तरीके से टिप्पणी की है। उसके बाद कोई टिप्पणी नहीं आनी चाहिए। सरकार और समाज दोनों चाहते हैं देश में शांति रहे। हम सब को कानून के दायरे में रहकर विचार करना पड़ेगा। हमारे संविधान की मूल भावना और जो सांस्कृतिक मर्यादायें हैं उनको बहुत बड़ी चोट पहुंची है और कोर्ट के बाद कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार के सत्ता पलट पर केंद्रीय राज्य मंत्री पटेल ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस को जनादेश नहीं था। वो केवल भटकाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस अपने बोझ के कारण दब गई है और इसका कोई दूसरा जिम्मेदार नहीं है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर