TRP डेस्क : देश के सबसे चर्चित कॉमेडियन किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा इन दिनों विवादों में घिरे नजर आ रहे हैं। हालांकि उनका नाम अक्सर कई विवादों में भी आ चुका है। लेकिन एक बार फिर कपलि शर्मा बुरे फंसते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, कपिल इन दिनों अपनी टीम ‘द कपिल शर्मा शो’ के साथ कनाडा के टूर पर हैं। कपिल अपने टीम के साथ वहां परफॉर्म करने के लिए गए हुए हैं। इसी बीच उनके खिलाफ FIR दर्ज करा दी गई है। हालांकि यह मामला मौजूदा टूर का नहीं है। बल्कि 7 साल पहले 2015 का मामला है। यह शिकायत उत्तरी अमेरिका में एक कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन को लेकर की गई है।

मुकदमा दायर करने कि वजह,

रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘साई यूएसए इंक ने 2015 में कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ने के लिए कपिल शर्मा के खिलाफ मुकदमा दायर किया। अमेरिका में शो कराने वाले जाने-माने प्रमोटर अमित जेटली के अनुसार, यह मामला छह शो का था। जिसके लिए कपिल शर्मा को 2015 में उत्तरी अमेरिका में साइन और भुगतान किया गया था। जेटली ने आरोप लगाया है कि अभिनेता ने उन छह शहरों में से एक में परफॉर्म नहीं किया था। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने परफॉर्म नहीं किया और कोई रिप्लाई भी नहीं दिया। हालांकि हमने उनसे संपर्क करने की कई बार कोशिश की।’ रिपोर्ट के अनुसार, मामला न्यूयॉर्क की एक अदालत में है। साई यूएसए इंक उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर