Maharashtra: Assembly speaker election today, Shinde government's first test, Shiv Sena's Rajan Salvi in a fight with BJP's Rahul Narvekar
Maharashtra: Assembly speaker election today, Shinde government's first test, Shiv Sena's Rajan Salvi in a fight with BJP's Rahul Narvekar

मुंबई। Maharashtra Assembly Session Live: महाराष्ट्र में भाजपा के समर्थन से बनी शिंदे सरकार की आज पहली परीक्षा है। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होने के बाद रविवार को सदन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा।

शिवसेना विधायक और उद्धव ठाकरे के वफादार राजन साल्वी स्पीकर के चुनाव के लिए शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला पहली बार के भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर से है।

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने दावा किया कि उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल स्थानापन्न अध्यक्ष के कर्तव्यों का पालन कर सकते हैं, भले ही उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लंबित हो।

बता दें कि कांग्रेस के नाना पटोले के इस्तीफा देने के बाद पिछले साल फरवरी से अध्यक्ष का पद खाली है। वहीं महाराष्ट्र विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के दौरान चार जुलाई को शिंदे फ्लोर टेस्ट का सामना करेंगे।

शिंदे ने किया जीत का दावा

मुख्यमंत्री शिंदे ने दावा किया है कि सरकार को विधानसभा में 170 से अधिक विधायकों का समर्थन प्राप्त है। इसलिए राहुल नार्वेकर को चुने जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। नए नियमों के मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग वॉयस सिस्टम से होगी। जब उम्मीदवार का नाम लिया जाएगा तो सदस्यों को खड़े होकर अपना वोट दर्ज करना होगा।