उदयपुर। पैगम्बर मुहम्मद के खिलाफ विवादित बयान देने वाली भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा के बचाव करते हुए पोस्ट करने पर राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की बदमाशों ने हत्या कर दी थी। हत्या करने के पहले अपराधियों ने धमकी दी थी। जिसके बाद मृतक कन्हैयालाल ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। लेकिन इस मामले में पुलिस अधिकारीयों ने गंभीरता नहीं दिखाई जिसके कारण कन्हैयालाल की हत्या हो गई।

कन्हैयालाल हत्या मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में उदयपुर के एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दो सर्किल अधिकारी और एक थानाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि सर्किल अधिकारी (पूर्व) जरनैल सिंह, सर्किल अधिकारी (पश्चिम) जितेन्द्र अंचालिया और सूरजपोल थानाधिकारी लीलाधर मालवीय को लापरवाही बरतने पर शुक्रवार रात निलंबित किया गया। इससे पहले शुक्रवार को ही उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा भी निलंबित कर दिया गया था। दर्जी कन्हैयालाल को सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट के लिए धमकी दी गई थी और मंगलवार को दो लोगों ने उसकी हत्या कर दी थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर