नई दिल्ली। देश में एक विवादित बयान के बाद कत्लेआम हुआ है और हत्या जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देकर देश को अशांत करने का प्रयास किया गया। इसके बावजूद ऐसे लोग भी हैं जो नफरत की आग को और भड़काने का प्रयास कर रहे है। इस प्रकार के कृत्य को एक फिल्म डायरेक्टर ने अंजाम दिया है जिन्होंने देवी काली को सिगरेट पीते हुए एक पोस्टर जारी किया है।

फिल्म डायरेक्टर के इस विवादित पोस्टर से देवी काली के प्रति आस्था रखने वाले करोड़ों देशवासियों की भावनाएं आहात हुई है। फिल्म डायरेक्टर को गिरफ्तार करने की मांग उठने लगी। जिसके बाद फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ दिल्ली में आज एक मामला दर्ज कर लिया गया।

इससे पहले उत्तर प्रदेश ने भी फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई के खिलाफ आपराधिक साजिश, पूजा स्थल पर अपराध, और जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से शांति भंग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। यूपी पुलिस ने फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई के खिलाफ ये एफआईआर लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज की गई है। जिसमें उनके खिलाफ धारा 120 बी, 153 बी, 295, 295 ए, 298, 504, 505 (1) (बी), 505 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, इसके अलावा डायरेक्टर पर आईटी एक्ट की धारा 66 और 67 भी लगाई गई है ।

बता दें कि ट्विटर पर फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई ने एक फिल्म का पोस्टर शेयर किया था जिसमें काली मां को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था जिसके बाद लोग इस पोस्टर से काफी भड़क गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया। लोगों का कहना है कि ये हिंदुओं की आस्था और भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर