कोरबा। कोरबा जिले के रजगामार क्षेत्र में एसईसीएल परियोजना खदान में बंकर गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में बनकर के नीचे एक कर्मचारी के दबने की सूचना मिल रही है। दरअसल खदान के भीतर से कन्वेयर बेल्ट के जरिए कोयले को बनकर में जमा किया जाता है। यहां बंकर के ठीक नीचे ट्रक और दूसरे मालवाहक पर कोयले को लादा जाता है। रोज की तरह आज भी खदान में यह कार्य किया जा रहा था। तभी अचानक बंकर टूट कर नीचे गिर पड़ा और बंकर के नीचे मौजूद ट्रक इसकी चपेट में आ गया।

ये भी पढ़ें – शाला में बच्चों से झाड़ू लगवाना पड़ा शिक्षक को महंगा, वीडियो वायरल होने पर मिला सस्पेंशन लेटर

बहरहाल घटनास्थल पर पुलिस के साथ रेस्क्यू टीम मौजूद है। जहाँ जेसीबी लगा कर बंकर को हटाया जा रहा है। इसके साथ ही कोयले को हटा कर फंसे कर्मचारी को निकालने का प्रयत्न किया जा रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर