कोविड टीकाकरण
कोविड टीकाकरण

रायपुर। कोविड-19 के प्रिकॉशन दोस्त को लेकर सरकार ने नए निर्देश जारी किए हैं। जारी किए गए आदेश में कोविड के दूसरे डोज़ और प्रीकॉशन डोज़ के बीच के अंतराल अवधि को घटाकर छह महीना कर दिया गया है।

बता दें कि इससे पूर्व कोविड-19 का दूसरा डोस लेने के बाद प्रीकॉशन डोज़ लेने के लिए 9 महीने के अंतराल का समय लिया जाता था। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी इस नए आदेश पर राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों को इस संबंध में परिपत्र जारी किया है।

स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण में लगे कर्मचारियों को इसके प्रति आम जनता को जागरूक करने को भी कहा है। उन्होंने लोगो को सूचित करके इस संबंध में व्यापक रुप प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर