Amarnath Yatra stopped after cloudburst, batch stopped in Baltal, Chhattisgarh government issued helpline numbers, Pusaur's family sought help
Amarnath Yatra stopped after cloudburst, batch stopped in Baltal, Chhattisgarh government issued helpline numbers, Pusaur's family sought help

जम्मू/नई दिल्ली/रायपुर। अमरनाथ यात्रा में बादल फटने के बाद हुए हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई वहीं 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं। सेना द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और अमरनाथ यात्रा को रोक दी गई है। कश्मीर के बालटाल में अमरनाथ यात्रा को रोक दी गई है और श्रद्धालुओं को अमरनाथ यात्रा फिर से खुलने का इंतजार है। प्रशासन ने कहा है कि जब तक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा नहीं हो जाता, तब तक दोबारा अमरनाथ यात्रा नहीं खुलेगी।

छत्तीसगढ़ के 2 से 3 हजार लोग फंसे

वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ के अमरनाथ यात्रियों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने आपदा को नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन के रेसिडेंट कमिश्नर गणेश मिश्रा का मोबाइल नंबर +91-9997060999 और छत्तीसगढ़ सदन का हेल्पलाइन नंबर +91-1146156000 जारी किया है।

आपदा में फंसे तीर्थ यात्री या उनके परिजन इन नंबर में संपर्क कर सूचना दे सकते हैं। हेल्पलाइन के प्रभारी गणेश मिश्र ने बताया, रायगढ़ के पुसौर के एक परिवार ने संपर्क किया था। वे लोग गुफा से करीब 6 किलोमीटर दूर रोके गए हैं। उस परिवार में सात लोग हैं, सभी सुरक्षित हैं।