
नेशनल डेस्क। देशभर से आज कोरोना संक्रमण के 13 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 20 मरीजों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 20 मरीजों की मौत के बाद पूरे भारत में संक्रमणसे दम तोड़ने वालों की कुल संख्या अब 5,25,474 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में इलाज करा रहे कोरोना मरीजों की संख्या 1.31 लाख है। पिछले 24 घंटे में इन आंकड़ों में 330 मामलों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के 13,615 नए मामलों के साथ ही देश में कुल मामलों का आंकड़ा 4,36,52,944 तक जा पहुंचा है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…