महाराष्ट्र। महाराष्ट्र की नवनियुक्त एकनाथ शिंदे सरकार ने आम आदमी को महंगाई से राहत दी है। शिंदे सरकार ने पेट्रोल में 5 रुपये और 3 रुपये प्रति लीटर वैट काम कर दिया है। सीएम एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को यह ऐलान किया है। राज्य सरकार के कैबिनेट बैठक में पेट्रोल और डीजल के वैट को घटाया गया है। फिलहाल महाराष्ट्र में पेट्रोल 111.35 रुपए और डीजल 97.28 रुपए लीटर बिक रहा है। राज्य सरकार के वैट में कटौती करने के बाद पेट्रोल 106.35 रुपए और डीजल 94.28 रुपए लीटर हो जाएगा।

महाराष्ट्र में इससे पहले भी घटा था रेट
बता दें कि पीएम मोदी की अपील के बाद इससे पहले मई में भी महाराष्ट्र सरकार ने ईंधन पर लगनेवाले वैट को घटाया था। पेट्रोल 2.08 रुपए प्रति लीटर और डीजल 1.44 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी। एक रिपोर्ट के अनुसार वैट से कमाई के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे है। ​​​​​​2021-22 में वैट के जरिए राज्य सरकार को 34,002 करोड़ रुपए कर कमाई हुई थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश ने 26,333 करोड़ रुपए की कमाई की थी।