
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मंत्रियों के निजी स्टाफ की लगातार शिकायत मिलने के बाद सीएम भूपेश के निर्देश पर मंत्री शिव डहरिया के चार आफिस स्टाफ को हटा कर उनके मूल विभाग में वापस भेज दिया गया है। नगरीय प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को इसके आदेश जारी किए।

जिन कर्मचारियों को हटाया गया है उनमें मंत्री के संयुक्त सचिव से लेकर इंजीनियर तक शामिल हैं। जिन कर्मचारियों को हटाया गया है उनमें श्याम पटेल, अरुण साहू, भागवत प्रसाद घृतलहरे और मनीष कुमार स्वर्णकार शामिल हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…