नवजोत सिद्धू-दलेर मेहंदी को पटियाला जेल में एक ही बैरक में रखा गया
नवजोत सिद्धू-दलेर मेहंदी को पटियाला जेल में एक ही बैरक में रखा गया

चंडीगढ़ । पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू और पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को पटियाला जेल प्रशासन ने एक ही बैरक में रखा है। बता दें कि सिद्धू और दलेर मेहंदी पुराने दोस्त हैं। वे कई टीवी शो में इकट्‌ठे हुए हैं। दलेर मेहंदी को जेल में मुंशी का काम दिया गया है। वह भी सिद्धू की तरह बैरक से ही काम करेंगे। जेल कर्मचारी उन्हें रोजाना रजिस्टर देकर जाएंगे। इससे पहले सिद्धू को भी जेल में क्लर्क का काम दिया गया है।

सिद्धू इस मामले में काट रहे सजा

नवजोत सिद्धू 34 साल पुराने रोड रेज केस में एक साल कैद की सजा काट रहे हैं। सिद्धू को पहले इस मामले में सिर्फ जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया था। परिवार ने इसके खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी तब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला बदलते हुए सिद्धू को एक साल बामशक्कत कैद की सजा सुना दी।

दलेर को “कबूतरबाजी” के केस में हुई सजा

दलेर मेहंदी को “कबूतरबाजी” यानी मानव तस्करी केस में सजा हुई है। यह मामला साल 2003 का है। उन पर 10 लोगों को अपनी टीम का मेंबर बनाकर अवैध तरीके से अमेरिका ले जाने का आरोप है। केस उनके भाई शमशेर सिंह पर दर्ज हुआ लेकिन बाद में दलेर को भी नामजद कर लिया गया। उन्हें 2018 में ट्रायल कोर्ट ने 2 साल कैद की सजा सुनाई थी। जिसके खिलाफ वह पटियाला की सेशन कोर्ट चले गए। कोर्ट ने उनकी सजा बरकरार रखी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर