
नेशनल डेस्क। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस की रफ्तार तेज होते दिख रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 20,528 नए मामले सामने आए और 49 लोगों की मौत हुई।

इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,37,50,599 हो गई है। इनमें से 5,25,709 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,43,449 हो गई है।
एक दिन पहले देश में 20,044 नए मामले सामने आए थे। देश में चार दिनों से दैनिक मामलों की संख्या 20,000 से अधिक रह रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…