
रायपुर। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने पेशी में लायेआरोपियों को सुविधा उपलब्ध कराने के आरोप में चार आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।

आरक्षकों पर पेशी के दौरान चिटफंड के मामले में विचाराधीन बंदी अमनदीप सिंह और राकेश तोमर को एक होटल में ले जाकर सुविधा मुहैया कराने का आरोप लगा है। निलंबित आरक्षकों में राकेश सिंह, दुर्विजय पांडे, लक्ष्मीनारायण ठाकुर और किशोर नायक के नाम शामिल हैं।
इस मामले की शिकायत आरआई ने की थी। चिटफंड के आरोपी अमनदीप सिंह और राकेश तोमर को पेशी के लिए कचहरी चौक स्थित कोर्ट में पेश करना था, लेकिन उससे पहले ही कचहरी चौक स्थित होटल में ले जाकर इनकी खातिरदारी की गई। शिकायत के बाद आरक्षकों पर एसएसपी ने कार्रवाई की है।
देखें आदेश :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…