मुरादाबाद। आज के युग में भारी भरकम फीस देकर डॉक्टर की पढ़ाई करने के लिए देश सहित विदेशों से डिग्री हासिल करने के बाद डॉक्टर बनकर मरीजों की सेवा करने के साथ ही अधिक कमाई कर बड़ा आदमी बनने का ख्वाब देखते हैं। लेकिन देश में ऐसे भी डॉक्टर मौजूद हैं जो मरीजों की सेवा के लिए अपना सब कुछ समर्पित करने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसा ही एक उदहारण पेश कर एक डॉक्टर ने एक मिसाल पेश कर यह साबित कर दिया है कि मरीजों की सेवा डॉक्टर के लिए सर्वोपरि है।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक डॉक्टर अरविंद गोयल ने गरीबों की मदद के लिए अपनी पूरी संपत्ति यूपी सरकार को दान में दे दी है। दान में दी गई पूरी संपत्ति की कीमत करीब 600 करोड़ रुपये है। वह पिछले 50 सालों से काम कर रहे हैं। पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. गोयल ने कहा कि उन्होंने यह फैसला करीब 25 साल पहले लिया था। गोयल ने लॉकडाउन के दौरान मुरादाबाद के 50 गांवों को गोद लेकर लोगों को मुफ्त सुविधाएं मुहैया कराई थीं। उन्होंने राज्य में गरीबों के लिए मुफ्त शिक्षा और बेहतर इलाज की भी व्यवस्था की थी।

उन्हें राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सहित चार बार राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। पत्नी रेणु गोयल के अलावा अरविंद के दो बेटे और एक बेटी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर