Gangrel Dam
Gangrel Dam
Gangrel Dam
Gangrel Dam

० किसानो की मांग पर दिया गया निर्देश
० खरीफ फसल की सिचाई के लिए राजधानी समेत कई क्षेत्रों के किसान होंगे लाभान्वित

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे की अनुशंसा तथा किसान संगठनों की मांग को देखते हुए गंगरेल डेम से सिंचाई के लिए तत्काल पानी छोड़ने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के परिपालन में जल संसाधन विभाग द्वारा आगामी शनिवार यानी 22 जुलाई को शाम 4 बजे गंगरेल डेम से सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाएगा।

बता दे कि किसानो द्वारा मुख्यमंत्री से खरीफ फसल की सिंचाई के लिए डैम का पानी छोड़ने की मांग की गयी थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने आज इस सम्बन्ध में जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया है। विभाग के प्रमुख अभियंता इंद्रजीत उईके ने बताया कि गंगरेल डैम में पर्याप्त जलभराव है। गंगरेल बांध की नहर से रायपुर, आरंग, धरसींवा, बलोदा बाजार-भाटापारा, लवन,पलारी और धमतरी क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर